स्वर्गीय प्रेमचंद उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, गरीबों को वितरित किए गए कंबल
स्वर्गीय प्रेमचंद उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, गरीबों को वितरित किए गए कंबल
बक्सर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता भवन में सोमवार को दिवंगत अधिवक्ता स्वर्गीय प्रेमचंद उपाध्याय की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह, न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में किया गया। संघ के अध्यक्ष बबन ओझा ने सभा का शुभारंभ किया, जबकि मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला जज हर्षित सिंह ने स्वर्गीय प्रेमचंद उपाध्याय के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में न्यायालय के माध्यम से समाज की सेवा की। उनके आचरण और मार्गदर्शन ने कई लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "अच्छे गुरु के शिष्य भी अच्छे होते हैं, और उनके सुपुत्र शशिकांत उपाध्याय में उनकी झलक देखी जा सकती है।"
महासचिव बिंदेश्वरी पांडे उर्फ पप्पू पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय उपाध्याय के आदर्श और मूल्यों को अपनाकर समाज को लाभान्वित किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला जज हर्षित सिंह ने गरीबों के बीच कंबल वितरण कर मानवीय सेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम में न्यायाधीश मनोज कुमार, प्रेमचंद वर्मा, अमित कुमार शर्मा, राकेश कुमार राकेश, शिवपूजन लाल, विजय नारायण मिश्र सहित कई अधिवक्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महासचिव ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।
- Tags:
- Buxar
- Buxar News
- Buxar Ki Khabar
2 Comments:
Leave a Reply