Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

हाई स्कूल बोर्ड में पूरे बिहार में टॉप 5 में जगह बनाने वाली संस्कृति को बधाई देने पहुंचे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास राज बॉक्सर

बक्सर द प्राइम पब्लिक - पंचायत चौसा क्षेत्र बारे मोड़ निवासी कमलेश पांडे जी की पुत्री संस्कृति हाई स्कूल की परीक्षा में पूरे बिहार में टॉप पाँच में जगह बनाने की खबर सुनते ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह उपचेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत चौसा विकास राज घर पहुंच कर टॉपर संस्कृति को इस गर्व पूर्ण कार्य के लिए बधाई देने घर पहुंचे अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर मिठाई खिलाते हुए संस्कृति को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए।

वही विकास राज ने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इसी बीच हमारी बिटिया संस्कृति ने यह कारनामा पूरे बिहार में रैंक टॉप फाइव में अपनी जगह बनाकर मुझे ही नहीं पूरे चौसा नगर पंचायत को ही नहीं बल्कि पूरे जिले को और पूरे बिहार वासियों को गर्वान्वित किया है। मैं हमेशा ईश्वर से प्रार्थना करूंगा की संस्कृति को उसकी हर सपने को साकार करें और क्षेत्र में सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य का कामना करता हूं। शिक्षा के क्षेत्र में जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं हर संभव प्रयास करूंगा छात्र-छात्राओं की मदद के लिए।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`