Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

इटाढ़ी में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित

बक्सर प्राइम पब्लिक - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटाढ़ी के सभागार में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद चक्रवर्ती मौजूद रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. श्रीनिवास उपाध्याय ने किया।

सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम में बेहतर कार्य के लिए आशा कार्यकर्ता डैजी देवी, बेबी देवी, रीना कुमारी, कनक कुमारी, रीमा कुमारी, कृष्ण कांता कुमारी,  सुलेखा कुमारी, राजेश कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, आशा कुमारी, गीता देवी, इंदु देवी मौजूद रहे।

इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024 का परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सेवा प्रदाता- ठकुरदासो देवी, आईयूसीडी में अंतरा बिंदु देवी, सीएचओ सौरभ पांडे सहित अन्य कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मी को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ चक्रवर्ती ने द्वारा बेहतर कार्य कराने के लिए सभी को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य अधिकारीयो और कर्मियों के मेहनत और लगन के बदौलत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटाढ़ी हमेशा परिवार कल्याण में नंबर वन रहा है। सिविल सर्जन ने कहा कि सम्मान पाने से कार्य करने में बल मिलता है। इससे उत्साहित होकर कर्मी और अच्छा कार्य करते हैं। इस इस दौरान प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद कुमार राय, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक श्रीप्रकाश दूबे,  गोपाल कुमार, बीएमसी समीर कुमार धवन, उपेंद्र कुमार, संजय कुमार, पवन कुमार, चंदन कुमार, राजेश कुमार, निरंजन सहित कई लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद कुमार राय ने किया।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News